कांग्रेस ने केंद्र सरकार से अपील की है कि चुनाव बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि कर जनता पर बोझ न डालें। कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि 7 मार्च को विधानसभा चुनाव खत्म होते ही सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि करने जा रही है। उन्होंने दावा किया कि पेट्रोल में करीब 20 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 15 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी होगी। इसके पीछे सरकार यह तर्क देगी कि यूक्रेन में रूस के हमले की से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं, इसलिए हमें भारत में बढ़ाना पड़ रहा है। वे बृहस्पतिवार को कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार से हमारी अपील है कि बेरोजगारी चरम पर है, ऐसे में जनता पर अतिरिक्त भार न डाला जाए। कांग्रेस की सरकार के समय क्रूड ऑयल 120 रुपये प्रति बैरल तक गया था, लेकिन यूपीए सरकार ने सब्सिडी देकर 68 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और 58 रुपये प्रति लीटर डीजल जनता को दिया था। उन्होंने कहा कि सरकार डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी करेगी, तो महंगाई बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी। छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था, उसे सरकार बनते ही माफ किया। इसी तरह यूपी में भी इसे लागू किया जाएगा।
कांग्रेस के तीन प्रचार गीत किए गए जारी
राजीव शुक्ला ने प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शरद मिश्रा के प्रोड्यूस कराए गए कांग्रेस के तीन प्रचार गीतों को भी जारी किया। ये गीत ‘लड़की हूं-लड़ सकती हूं’ अभियान पर, कांग्रेस के वचन निभाने के वादे पर और महंगाई को लेकर हैं। शरद मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस विधानसभा चुनाव में जातिवाद और संप्रदायवाद के जहर से राज्य को मुक्त कराने के संकल्प के साथ गरीबों व शोषितों की लड़ाई लड़ रही है।