राजनीति

Fatehpur:-बजरंग दल हिंदुस्तान ने मनाया राम भक्त हनुमान का जन्मोत्सव


धाता/फतेहपुर- जिले के खागा तहसील अंतर्गत आज भगवान श्री पवनसुत हनुमान जी के जन्मोत्सव बजरंगदल हिन्दुस्तान के द्वारा हर्ष पूर्वक मनाया गया।

इस अवसर पर खागा तहसील के ग्राम तक्कीपुर- कठरिया के पवनेसपुर नाम बजरंगबली मंदिर से शुभारंभ करके नरैनी ग्राम तक सभी भक्त गण सम्मिलित हुये।
आयोजन की अध्यक्षता संगठन के प्रयागराज मंडल महासचिव कुलदीप तिवारी(महराज) के द्वारा की गई। अतः मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि पांडेय उपस्थित रहें, अतः सभी सनातनी धर्मावलंबियों को अपने सनातन धर्म के लिए हमेशा खड़े रहना व उसकी रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहना पर विशेष संदेश देते हुए नारी सुरक्षा, गौमाता की रक्षा व सेवा पर विशेष रुप से ध्यान देनी की बात कही। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित सत्यम सिंह भदौरिया, मनोज शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष हिमांशु त्रिपाठी तक्कीपुर ( छोटा दादा)व मंडल सलाहकार रामविलास मिश्रा, कुलदीप तिवारी कौशाम्बी, नरैनी ग्राम प्रधान प्रताप सिंह , प्रयागराज मंडल मंत्री अनुराग द्विवेदी, विकास मोदी,जीतू शुक्ला, राममूरत पाल, शिवाकांत मिश्रा,किशन केसरवानी,आलोक त्रिपाठी, रोहित गुप्ता आदि सभी सम्मानित भक्त गण उपस्थित रहें हैं।
कुलदीप तिवारी ( महराज) द्वारा बजरंबली जी की पूजा-अर्चना का कार्य भी सम्पन्न कराया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट अभिषेक द्विवेदी