आस्था

30 अक्टूबर तक जंगली बाबा प्रांगण में महारूद्र यज्ञ होगा आयोजित

लखनऊ।आज विजय दशमी के दिन श्री जंगली बाबा प्रांगड़ मे आगामी 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आयोजित mharudr यज्ञ आयोजित है. इस अवसर पर महान संत स्वामी परमेश्वरआनन्द सरस्वती जी महाराज की देख रेख मे झंडारोहन किया गया जिसमे हवन पूजन आदि कर्म कांड सम्पन्न हुआ.
इस अवसर पर सौरभ कुमार अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, जहुलन भईया, हरे राम दुबे घनश्याम सिंह ललन गुप्ता डाक्टर विनय कुमार सिंह ललन यादव विंध्याचल सिंह राज नाराययन यादव अनाड़ी जी गोवर्धन यादव प्रशांत कुमार अशोक गुप्ता मोहन साहू इत्यादि दर्जनों की संख्या मे लोग उपस्थित रहे।
यज्ञ के यजमान नंद जी यादव व उनकी पत्नी है. कर्म कांड पंडित छोटे लाल उपाध्याय व उनके सहयोगी रहे।