आस्था

खाटू श्याम का एक दिवसीय जागरण संपन्न, वैशाली म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम

ब्यूरो रिपोर्ट गुड्डू त्रिपाठी

खैराबाद। मोहल्ला भूलनपुर मां गौरी देवी मंदिर के ठीक सामने स्थित परिसर में भव्य पंडाल सजाकर देर रात खाटू श्याम बाबा का भव्य जागरण कलाकारों के द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में इतनी ज्यादा भीड़ इससे पहले कभी नहीं देखी गई नगर तथा ग्रामीण अंचलों के भक्तजन हजारों की संख्या में जागरण में उपस्थित हुए तथा कलाकारों के द्वारा बाबा खाटू श्याम के भजनों पर देर रात तक झूमते रहे कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष बेबी गुप्ता तथा प्रमुख समाजसेवी तथा प्रतिनिधि अभिषेक गुप्त ने सर्वप्रथम खाटू श्याम जी की आरती कर पुष्पांजलि की तथा पूजन अर्चना के उपरांत बाबा खाटू श्याम का जागरण प्रारंभ हुआ इस अवसर पर जागरण में उपस्थित हुए नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु तथा जनप्रतिनिधियों का आना-जाना बराबर लग रहा सभी के द्वारा खाटू श्याम बाबा का पूजन किया गया आयोजक अभिषेक गुप्त ने बताया कि बाबा खाटू श्याम का जागरण नगर क्षेत्र में भक्त जनों की मांग पर कराया गया जिसमें बरेली के कलाकारों के द्वारा भव्य जागरण कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिससे सभी भक्त जन मंत्र मुक्त हो गए इस अवसर पर कलाकार कपिल बावरा भावना तमन्ना शिवम रंगीला रुचि संजू किंकर बंटी राजी अरोड़ाआदि कलाकार उपस्थित रहे
संगत के महंत बजरंग मुनि मां गौरी देवी मंदिर के अध्यक्ष वीरेंद्र मिश्रा प्रबंधक का अवधेश मिश्र निरंकार गुप्ता आलोक बाजपेई राकेश चंद्र गुप्त गौरव गुप्ता अंकित गुप्ता आशुतोष शुक्ला पालिका अध्यक्ष श्रीमती बेबी गुप्ता नगर पालिका परिषद के कर्मचारी तथा नगर वासी व ग्रामीण वासी हजारों की संख्या में मौजूद थे।