ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अवध प्रान्त अध्यक्ष एवं कानपुर प्रांत के संगठन मंत्री मेजर वीरेंद्र सिंह तोमर,अमरेन्द्र कुमार दीक्षित अध्यक्ष सीमा जागरण मंच लखनऊ महानगर (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) मनोज चौरसिया,स्वतन्त्र त्रिपाठी, दिलीप सिंह, शरद पांडे, प्रिया वाजपेई,गरिमा सिंह, प्रतिभा सिंह, अंकिता शुक्ला, कुलदीप तिवारी, एस आई सशस्त्र सीमा बल श्री वेंकटेश, एस एस बी कमांडर को तिरुपति स्कूल की छात्राओं ने राखी बांधने मे महत्व पूर्ण भूमिका निभाई।लगभग 60 जवान जिसमें 20 महिला वर्दी धारी एस एस बी हर्षा दीक्षित, दक्षिता दीक्षित एव लगभग 100 लोगो ने कार्य क्रम में सहभागिता प्रदान की है। इस अवसर पर मेजर वीरेंद्र सिंह तोमर, इंजीनियर जीके सिंह,सूबेदार कामता सिंह सहित तमाम पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।