आस्था

भरवारी के राधा कृष्ण मंदिर पानी टंकी में विराजी माता रानी,विधि विधान से की गई पूजा आरती।

कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में श्री दुर्गा महोत्सव समिति(राधा कृष्ण मंदिर पानी टंकी) में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर माता रानी की मूर्ति की स्थापना की गई एवम विधि विधान से पूजा अर्चना भी की गई,प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी माता रानी 9 दिनो तक विराजेंगी। श्री दुर्गा महोत्सव समिति इस वर्ष अपनी 36वी वर्षगांठ मना रही है,इस अवसर पर मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया गया।वृक्षारोपण के दौरान एसडीएम चायल योगेश कुमार गोंड,अध्यक्ष कविता पासी,जगदीश शिवहरे,वीरेंद्र केसरवानी कोको,तुषार केसरवानी सहित तमाम लोग मौजूद रहे