आस्था

भरवारी के शिव मंदिर चौराहा खलीलाबाद में दुर्गा पूजा पंडाल मे स्थापित हुई मां दुर्गा वैदिक मंत्रोंचार व विधि विधान से हुई पूजा।

कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के शिव मंदिर चौराहा खलीलाबाद में मां दुर्गा पूजा समिति अपना 15 वां वर्षगांठ दुर्गा पूजा महोत्सव मना रहा है, खलीलाबाद मे दुर्गा पूजा महोत्सव सन 2009 से प्रारंभ हुई जब भरवारी मे मात्र एक स्थान पर दुर्गा महोत्सव मनाया जाता पानी टंकी नया बाजार भरवारी राधा कृष्ण मन्दिर मे जिसमे पूरे नगर के लोग सम्मलित हुआ करते थे । दूर्गा पूजा‌‌ महोत्सव के दूसरे दिन मां ब्रम्हचारिणी की पूजा दुर्गा पूजा कमेटी की सात कन्याओं मे सम्पन्न करायी गई, जिसमे प्रीती ज्योति विशाखा तनु वर्षा प्रिया व अंजली ने पुरोहित पंडित पारसनाथ मिश्र के मुखार बिंदु से वैदिक मंत्रों चार के साथ विधी विधान से पूजा‌ व आरती सम्पन्न हुई । दोनो समय आरती पूजा मे लोगो की इकट्ठा होती है भारी भीड इस मौके पर कमेटी के अरविन्द पटेल, अरुण गुप्ता, शैलेन्द्र, नरोत्तम, शिवपूजन, दिनेश पटेल ,रमाकांत ,राजेश कुमार ,राम‌लखन ,संजय ,सिंटू आदि सैकड़ो भक्त मौजूद रहे