आस्था

प्राचीन मंदिर में कराई गई पुनः शीतला माता की प्राण प्रतिष्ठा ....

धाता/फतेहपुर नगर पंचायत स्थिति सुरझानपुर ग्राम में करीब 400 वर्षो प्राचीन मंदिर का स्थानीय लोगों की कड़ी मेहनत से लाखों लाख रुपए खर्च कर मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है। प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया है। इस प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में श्रद्धालु शामिल हुए। सुरझानपुर में मां शीतला देवी मंदिर का जीर्णोद्धार के बाद बृहस्पतिवार को माता की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। विधिविधान के साथ हुई इस प्राण प्रतिष्ठा में पं• संतोष पाण्डेय ने हवन पूजन सम्पन्न कराया। इस मौके में सुरझानपुर के हो प्रतिष्ठित लोग सतीश चंद्र मिश्रा ,मयंक पांडेय,सर्वेश चंद्र मिश्रा,महेंद्र सिंह,राजेश सिंह,बृजेश सिंह,विजय सिंह,गुड्डू लंबरदार,देवेंद्र सिंह,सोनू सिंह आदि तमाम लोगों ने मां शीतला की मूर्ति स्थापित कराई। साथ ही मंदिर का जीर्णोद्वार भी कराया। इस मौके पर भजन कीर्तन का आयोजन भी मंदिर परिसर में किया गया। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम में शुभम सिंह,रोचक पांडेय,मोहक पांडेय आदि तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे ।