आस्था

मनुष्य कितना भी पापी क्यों ना हो भगवान उसका उद्धार कर ही देते हैं-अमर चैतन्य जी महाराज

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ।श्री कल्याण गिरि मंदिर ठाकुरगंज में भाद्रपद मास में आयोजित 23 अगस्त से चल रही श्री मद भागवत कथा षष्ठम् दिवस में कथा व्यास श्री स्वामी अमर चैतन्य जी महाराज ने व्याख्यान किया ध्रुव चरित्र का व्याख्यान करते हुए महाराज जी ने कहा भगवान ने श्री गोवर्धन महाराज की पूजा कर कर इंद्र का अभिमान दूर किया और इंद्र को आश्वासन दिया कि मेरे आश्रय में रहकर कार्य करो पूतना वध के द्वारा यह ज्ञापित किया कि जीव कितना भी पापी क्यों ना हो भगवान उसका उद्धार कर ही देते हैं उसके अवगुणों को ध्यान नहीं देते वृंदावन से भगवान मथुरा गए मथुरा में रहते हुए बृजवासियों को बार-बार याद करते हुए उनके आश्रम बहाने लग जाते थे यही भगवान की माता है कंस का वध किया रुक्मणी के साथ बड़ी धूमधाम से विवाह किया।

अनुराग पाण्डेय ने बताया आज महारास की विशेष लीलाओ पर प्रकाश डालते हुए झांकी के दर्शन हुए। मनमोहक भजनो भक्तों की तालियों के बीच श्री कृष्ण भगवान का प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया गया।

दिनांक 30 अगस्त को सुबह हवन पूजन में पूरे क्षेत्र के सनातन धर्मावलंबी सम्मिलित होंगे अपरांह में साधू संतों तथा गृहस्थ जनों का भंडारा होगा उसके पश्चात भंडारा।