ब्यूरो रिपोर्ट ललित अग्रवाल राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद मथुरा- वृंदावन
भारतीय मानवाधिकार परिषद के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशक्ति नवदुर्गा को समर्पित होकर 9 बाल कन्याओं का पूजन एवं बुजुर्ग माताओ का सम्मान भारतीय मानवाधिकार परिषद के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा बाल कन्याओं को माता की चुनरी एवं बुजुर्ग माताओं को पटुका उड़ाकर सम्मानित किया गया । भारतीय मानवाधिकार परिषद राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के द्वारा जारी किए गए 30 मुख्य अधिकारों को समाज में स्थापित करने के लिए एवं मानवीय अधिकारों की रक्षा हो सके इसका सतत् प्रयास विगत तीन वर्षों से पूरे देश में अपनी जिला एवं राज्य स्तरीय टीम के सहयोग से कर रही हैं।नारी शक्ति का सम्मान एवं अधिकार इन मुख्य अधिकारो में एक मुख्य अधिकार है । समाज के अन्दर होने वाले घरेलू उत्पीढ़न , महिलाओं पर होने वाले अत्याचार, शारीरिक मानसिक शोषण के विरुद्ध कार्यवाही भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के संवैधानिक नियमानुसार शासन प्रशासन के सहयोग से पूरे देश में कर रही है। समाज में व्याप्त बाल मासूम कन्याओं का शारीरिक शोषण एवं बुजुर्ग महिलाओं के वृद्धा आश्रम के विरुद्ध कार्यवाही पूरे देश में कर रही है। भारतीय मानवाधिकार परिषद सभी धार्मिक संतों एवं महात्माओं से विनती करती है वह अपने निजी स्वार्थ के लिए के लिए वृद्धा आश्रम और अनाथ आश्रम को बढ़ावा ना दें बल्कि मंच से मासूम बच्चों और बुजुर्ग महिलाओं को छोड़ जाने वाले परिवारीजनों की जानकारी साझा करें जिससे कि समाज के भय से और लोग इस तरह के कुकृत्यों को करने की कोशिश भी ना कर सके एवं किसी बुजुर्ग माता-पिता को अपने अंतिम समय में आश्रम में जाने की जरूरत ना पड़े। भारतीय मानवाधिकार परिषद एक मुहीम ओर चला रहा है कि वह भजन संध्या, हनुमान चालीसा, सुन्दर काण्ड एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन विभिन्न कालोनियों में जाकर करें एवं वहां के निवासी बुजुर्गों का सम्मान उस कार्यक्रम में हो। भारतीय मानवाधिकार परिषद गारंटी देता है की इस तरह से अगर बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरुषों का सम्मान किया जाएगा कोई भी बुजुर्ग माता-पिता किसी वृद्ध आश्रम में दिखाई नहीं देंगे। भारतीय मानवाधिकार परिषद के मथुरा जिले के पदाधिकारियों ने भरपूर सहयोग किया एवं अपने हाथों से कन्याओं का पूजन एवं बुजुर्गों का सम्मान किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय मानवाधिकार परिषद के राष्ट्रीय प्रभारी उत्तर भारत डॉक्टर ललित अग्रवाल, पूर्व उत्तर प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती रीती अग्रवाल,आगरा मंडल संरक्षक एवं मार्गदर्शक चंद्रपाल सिंह, मथुरा जिला महामंत्री विनोद कुमार पांडेय, जिला उपाध्यक्ष योगेश अग्रवाल, जिला सचिव शुभम खंडेलवाल एवं डॉ संतोष तिवारी ,उपस्थित रहे।