ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। श्री कल्याण गिरि मंदिर ठाकुरगंज में 23 अगस्त से चल रही भाद्रपद मास में आयोजित श्री मद भागवत कथा चतुर्थ दिवस में कथा व्यास श्री स्वामी अमर चैतन्य जी महाराज ने व्याख्यान किया ध्रुव चरित्र का व्याख्यान करते हुए महाराज जी ने कहा मनुष्य चाहे करोड़ों वर्ष पृथ्वी में रह ले लेकिन एक न एक दिन कल के घर जाना ही पड़ता है दुनिया में जब प्राणी चारों तरफ से असहाय हो जाता है तब वह आर्त भाव से ईश्वर को पुकारता है ईश्वर उसकी रक्षा करने में देरी नहीं करते। जब पृथ्वी पर अधर्मियों का बोलबाला बढ़ जाता है तब भगवान संत व भक्तों की रक्षा के लिए पृथ्वी पर अवतार लेते हैं और धर्म की स्थापना के लिए नाना प्रकार की लीलाएं करते हैं।
अनुराग पाण्डेय ने बतायाआज श्री कृष्ण जन्म की विशेष लीला पर प्रकाश डालते हुए झांकी के दर्शन हुए। मनमोहक भजनो भक्तों की तालियों के बीच श्री कृष्ण भगवान का प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया गया।
दिनांक 30 अगस्त को सुबह हवन पूजन में पूरे क्षेत्र के सनातन धर्मावलंबी सम्मिलित होंगे अपरांह में साधू संतों तथा गृहस्थ जनों का भंडारा होगा उसके पश्चात भंडारा।