(अंबरीष कुमार सक्सेना)
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने भटके विमुक्त समाज के बीच रक्षा बंधन का पर्व मनाया. नगर के कैनाल रोड पर आयोजित एक कार्यक्रम में बस्ती की बहनों ने स्वयंसेवकों के हाथों पर रक्षा सूत्र बांधा और मुंह मीठा कराया. राखी बांधते समय कई बहनें भाव विव्हल हो गयीं. इस अवसर पर उपस्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक कौशल ने बताया कि रक्षाबंधन, संघ के ६ प्रमुख पर्वों, गुरु पूर्णिमा, नव वर्ष प्रतिपदा, हिन्दू साम्राज्य दिवस विजय दशमी, व मकर सक्रांति में एक है. रक्षाबंधन राष्ट्र रक्षा का भी उत्सव है जब हमें राष्ट्र रक्षा और राष्ट्र संवर्धन की प्रतिज्ञा लेनी चाहिए.
कार्यक्रम में उपस्थित नगर कार्यवाह विनय पाण्डेय ने बताया कि प्रत्येक वर्ष संघ के स्वयंसेवक सेवा बस्तियों और भटके विमुक्त समाज की बहनों से राखी बंधवा कर सामाजिक समरसता का उदहारण प्रस्तुत करते हैं.
इस अवसर पर राष्ट्रीयस्वयंसेवक संघ के विभाग संघ चालक शिव स्वरूप, जिला प्रचार प्रमुख प्रभाकर गुप्ता, नगर प्रचारक विशाल, और सेवा भारती से सुधीर अवस्थी भी उपस्थित रहेरहे।