आस्था

झांकियां सजाकर मनाई गई जन्माष्टमी घर-घर जन्म लेंगे कृष्ण कन्हाई

रिपोर्ट - राजीव त्रिवेदी

फतेहपुर /धाता- श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर घर-घर में भजन कीर्तन चलता रहता है यहां प्रत्येक घर में छोटे-छोटे लाडलो को श्री कृष्ण तथा लाड़लियों को श्री राधा के रूप में सजाया जाता है जो अति मनमोहन लगते हैं हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन भगवान श्री कृष्ण के जन्म के उत्सव के रूप में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है इस वर्ष 26 अगस्त और 27 अगस्त 2024 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई इस दिन लोग व्रत रखते हैं और रात में 12बजे कान्हा के जन्म के बाद उनकी पूजा करके व्रत का पारण करते हैं इस वर्ष कृष्ण जन्माष्टमी बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि जन्माष्टमी पर कई साल बाद दुर्लभ संयोग बन रहे हैं इस संयोग में से एक संयोग ऐसा है जो बहुत ही दुर्लभ है जन्माष्टमी पर इस बार वही योग बन रहा है जो द्वापर में बना था इस साल 26 अगस्त को यानी कृष्ण जन्माष्टमी के दिन चंद्रमा वृषभ राशि में ही विराजमान रहेंगे माना जाता है कि जब भगवान श्री कृष्ण का जन्म द्वापर युग में हुआ था तब ऐसा ही योग बना था इसके साथ ही कुछ संयोग और बन रहे हैं इसके बारे में भी आपको जानना चाहिए कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सर्वाथ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है सर्वार्थ सिद्धि योग एक विशिष्ट प्रकार का योग है जो सप्ताह के किसी विशेष दिन कुछ नक्षत्र के पड़ने पर बनता है इन नक्षत्रों का सहयोग नए कार्यों या व्यवसाय को करने के लिए शुभ माना जाता है वही ज्योतिषाचार्य पंडित हरिकांत मिश्रा के मुताबिक इसके साथ ही कृष्ण जन्माष्टमी के दिन ,राजयोग और गुरु चंद्र युति के कारण गजकेसरी योग का भी निर्माण हो रहा है!