आस्था

बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी में बच्चों ने सीखा "पितृ बंदन संस्कार"

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी, अलीगंज, लखनऊ स्थित शिव सहाय जी सभागार में आज दिनांक 28 सितंबर 2024 को "संस्कार शिक्षा-दीक्षा" कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें प्राइमररी कक्षाओं( कक्षा 1, कक्षा 2 अ, ब कक्षा 3 और कक्षा 4 के बच्चों के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया जिसमें लगभग 160 बच्चों ने अपने-अपने माता-पिता की वंदना करते हुए चंदन टीका लगाकर मुंह मीठा किया तथा पुष्प वर्षा कर दीप प्रज्वलन के साथ मात-पिता वंदना कर उन्हें भाव विभोर कर दिया। ‌। बच्चों द्वारा प्रस्तुत बंदना (मैं इस दुनिया में आया,
मुझे पढ़ना-लिखना सिखाया।
ओ मात पिता तुम्हें बंदन,
बड़ी किस्मत से तुम्हें पाया।) भावुक बंदना से अभिभावकों के आंखों में वात्सल्य के आंसू छलक पड़े।
इस संस्कार शिक्षा कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राइमरी की इंचार्ज महिमा पांडिया कक्षा अध्यापिका आराधना भारती, संध्या मौर्या, मनीषा यादव महिमा अग्रवाल का सराहनीय सहयोग रहा । जिससे सभी बच्चों को शिक्षा दीक्षा संस्कार का अनुभव प्राप्त हुआ ।
प्रधानाचार्या डॉक्टर अनूप कुमारी शुक्ला ने कार्यक्रम के समापन पर सभा को संबोधित करते हुए बताया कि "माता-पिता का अपने बच्चों के प्रति अटूट विश्वास और प्यार बना रहता है, जो सदा उनकी रक्षा करता है। इसलिए बच्चों, अपने माता-पिता को कभी नाराज मत करना और हमेशा आदर सम्मान बनाए रखना"