आस्था

जिला फिरोजपुर पंजाब से चलकर रेलवे स्टेशन चारबाग लखनऊ पहुंचे श्रद्धालुओं की चाय नाश्ता एवं लंगर पहुचाकर की गई सेवा

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। आज दिनांक 3 सितंबर 2024 को गाड़ी संख्या 13006 सुबह 10:30 फिरोजपुर पंजाब से चलकर लखनऊ पहुंची इस यात्रा में 300 श्रद्धालु पटना साहिब , गुरुधामो के दर्शन करने जा रहे हैं‌। यह यात्रा बाबा अजीत पाल सिंह सरदार मंजीत सिंह जी की देखरेख में शब्द कीर्तन एवं नाम सिमरन करते हुए चल रही है। इस यात्रा के जलपान की सेवा ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु नानक देव जी गुरुद्वारा नाक हिंडोला लखनऊ की ओर से की गई,यात्रा में आए श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था लेकर गुरुद्वारा सहाब के महामंत्री हरमिंदर सिंह टीटू, सरदार मनमीत सिंह बंटी सरदार गुरदीप सिंह भाटिया सरदार, सरदार अवतार सिंह, सरदार रनजीत सिहं लखनऊ की संगत के साथ यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं का स्वागत करने के लिए गए।