आस्था

एडीएम की अध्यक्षता में जन चौपाल लगा चकबंदी अधिकारियों ने सुनी समस्याएं

खागा/फतेहपुर शासन द्वारा चकबंदी आयुक्त के निर्देशन जन चौपाल का आयोजन कर मौके पर जाकर किसानों की चकबंदी भूमि पैमाइश समस्याओं को दूर करने के निर्देशित क्रम में चकबंदी संयुक्त टीम ने खागा तहसील क्षेत्र के विजयीपुर ब्लाक अंतर्गत गढा ग्राम पंचायत में दशईपुर पंचायत भवन में जन चौपाल लगा अपर जिला अधिकारी ( एडीएम) न्यायिक धीरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में किसानों की भूमि चकबंदी मेडबंदी पैमाइश संबंधित समस्याएं सुनी गई। चक्रबंदी संयुक्त टीम में विनोद कुमार चकबंदी अधिकारी, शैलेंद्र कुमार बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी, विनोद कुमार चकबंदी अधिकारी खागा, मनोज मिश्रा चकबंदी सहायक अधिकारी खागा, अनूप कृष्णा शुक्ला चकबंदीकरता, कानूनगो लेखपाल देवेंद्र सिंह, विमल सिंह, राजेंद्र पटेल आदि अधिकारियों ने चौपाल में किसानों की समस्याएं सुनी। एडीएम न्यायिक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों को मौके पर जाकर किसानों की समस्याओं को गंभीरता से संज्ञान लेकर निस्तारण करने की बात कही। आयोजित जन चौपाल में किसानों फरियादियों का तांता लगा रहा। इस मौके पर ग्राम प्रधान निर्मल निषाद किसान यूनियन पदाधिकारी जितेंद्र त्रिपाठी वीरेंद्र त्रिपाठी सभांत ग्रामीण किसान विनीत गर्ग समाजसेवी, नरेंद्र कुमार विकास कुमार तिलक राम मनोज धीरज सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण किसान उपस्थित रहे।