आस्था

दो दिवसीय संभाग स्तरीय राष्ट्रीय एकता पर्व 2024 का शुभारंभ

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ।केंद्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग के अंतर्गत संभाग स्तरीय राष्ट्रीय एकता पर्व-2024 की धमाकेदार शुरुआत दिनांक 5 अक्टूबर 2024 को केंद्रीय विद्यालय आईआईएम लखनऊ में हुई l कार्यक्रम की मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग की उपायुक्त श्रीमती सोना सेठ थी । मुख्य अतिथि का स्वागत स्काउट गाइड एवं बाल वाटिका के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना एवं पारंपरिक द्वीप प्रज्वलन द्वारा की गई l मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में केंद्रीय विद्यालय आईआईएम द्वारा की गई तैयारी की प्रशंसा की, उन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देकर कहा कि बच्चे अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्यक्रम में प्रतिभाग करें । श्रीमती सोना सेठ उपायुक्त द्वारा केंद्रीय विद्यालय आईआईएम की पूरी टीम केे श्रेष्ठ समन्वय के साथ-साथ उनकी कार्य कुशलता की प्रशंसा की । विद्यालय के प्राचार्य श्री धर्म प्रकाश द्वारा अपने संबोधन में सभी आगंतुकों का स्वागत किया तथा निर्णायकों से सर्वोत्तम टीम चुनने का आग्रह किया । आज प्रथम दिन समूह नृत्य, एकल शास्त्रीय नृत्य, एकल नृत्य लोक, त्वरित चित्रकारी, द्वितीय आयामी दृश्य कला, त्रियामी दृश्य कला कृति, परियोजना, थिएटर एवं पारंपरिक कहानी वाचन प्रतियोगिताएं हुई । कार्यक्रम में कानपुर कैंट, आईआईटी कानपुर, बरेली, आईआईएम लखनऊ, गोमती नगर एवं लखनऊ कैंट सहित संकुल के 242 बच्चों ने प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कविता श्रीवास्तव पीजीटी अंग्रेजी, श्री रमेश यादव पीजीटी हिंदी एवं श्रीमती रुचिका मित्तल प्राथमिक शिक्षिका ने किया । कार्यक्रम में विद्यालय के मुख्य अध्यापक सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे ।