ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। वैश्य समाज सेवा उत्तर प्रदेश एवं हिंदू महिला सेवा समिति की ओर से प्रत्येक माह की भांति इस माह भी आज शनिवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन लाटूश रोड स्थित होटल एस पी इंटरनेशनल पर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र गुप्ता शिमला परिवार अध्यक्ष वैश्य समाज सेवा उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रभु श्री राम दरबार की पूजा, अर्चना एवं आरती करके की गई। जो छात्र 15 अगस्त को छात्र सम्मान समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे ऐसे 8 छात्रों को प्रतिभावान छात्र सम्मान से प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। सुन्दरकाण्ड पाठ के बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया।
कोलकाता अस्पताल में डॉ बेटी की जघन्य हत्या के कारण सभी ने दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। तथा होटल से बासमंडी चैराहा और पुराना आर टी ओ तक शांति मार्च निकाल कर पश्चिम बंगाल की सरकार से हत्यारों को फांसी देने की मांग की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से हिंदू महिला सेवा समिति की अध्यक्ष आयुषी गुप्ता, महामंत्री इंदिरा उपाध्याय, सचिव जयश्री प्रिया गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय लक्ष्मी, उपाध्यक्ष निर्मला मिश्रा, उपाध्यक्ष शालिनी त्रिपाठी, संरक्षक उषा अग्निहोत्री, कोषाध्यक्ष पुष्पा गुप्ता, सदस्य उर्मिला अग्रवाल, महिला समाजसेविका रीतानाथ, रेशी मित्तल संस्था के समाजसेवी तथा संस्थापक राजेंद्र गुप्ता शिमला परिवार, संध्या गुप्ता, वंदना त्रिपाठी, अन्नपूर्णा द्विवेदी, किरण गुप्ता, दीपमाला, रुचिका अग्रवाल, बबिता चैरसिया, बीनू मिश्रा, रीना चैरसिया, चित्रा सिंह राघव कोच महिला क्रिकेट बीसीसीआई, पत्रकार राम कृष्ण मिश्रा, रोहित गुप्ता, धर्मेंद्र पाठक, संतोष वर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी संजय अग्रवाल, मीडिया प्रभारी रोहित तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।