जवा=जन्माष्टमी के अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता न्यू चिल्ड्रेन एकेडमी हायर सेकेण्डरी स्कूल जवा में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। दही हांडी मटकी फोड़ को लेकर छोटे-छोटे बच्चों में भी अपार उत्साह देखा गया। सर्वप्रथम भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की झांकी साथ में लड्डू गोपाल का आगमन हुआ और उनकी पूजा अर्चना कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। विद्यालय के प्राचार्य विनीत मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान श्री कृष्ण की हर कर्म (लीला) के पीछे एक महान गूढ़ रहस्य व मानव जाति के लिए एक संदेश होता है! जिन्हे समझने में कई साल लग जाते हैं। कृष्ण की दही हांडी मटकी फोड लीला महज हमारे लिए एक आनंदोत्सव ही नहीं बल्कि एक महान शिक्षा है कि मंजिल कितनी ही दुर व विकट हो वहां निराश हो कर नहीं बल्कि मिलकर प्रयास करना चाहिए और प्रयास भी ऐसा जिस में सार्थकता हो हम देखते हैं कि मटकी फोड़ने लिए एक नहीं अनेक लोगो की जरुरत होती है। अनेक लोग भी सभ्य व सफल नही, सबल नही बल्कि मान और सम्मान वाले होने चाहिए। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी पुनीत चंद शुक्ला एवम सहायक प्रभारी स्नेहल तिवारी ने किया। प्रतियोगिता में कक्षा 10वीं बालक वर्ग ने प्रथम स्थान, कक्षा 11वीं बालक वर्ग ने द्वितीय स्थान एवं कक्षा 09वी बालिका वर्ग ने प्रथम स्थान और कक्षा 12वीं बालिका वर्ग ने द्वितीय स्थान अर्जित कर नगद पुरस्कार एवं शील्ड प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के मार्गदर्शक जनार्दन प्रसाद मिश्र, संचालक इंजी विवेक शुक्ला, प्रकाश मिश्र, अनीता मिश्रा, राधे श्याम मिश्रा, बृजेश मिश्र, कामता मिश्र सत्यनारायण जायसवाल, कृष्णेन्द्र मिश्र, पुष्पराज सिंह, स्नेहल तिवारी, अनामिका द्विवेदी, वंदना तिवारी, संजय चतुर्वेदी, जया मिश्रा, दिनेश तिवारी, जय प्रकाश द्विवेदी, अतुल पाण्डेय, मयंक तिवारी, शिवम दुबे, आकृति पांडेय, शुभी गुप्ता, दामिनी पांडे, कुलदीप तिवारी, नितीश तिवारी, आनंद मिश्रा, हितेश शुक्ला, सहित विद्यालय के समस्त कर्मचारी छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे। भक्तजनों ने आल की के पालकी जय कन्हैया लाल की जय जय घोष के साथ तारणहार के उत्सव का आनंद लिया।