खेल

मुख्य अतिथि सीतापुर पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्र भान की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स क्लब सीतापुर द्वारा आयोजित लेदर बाल बेसिक टीचर्स का आयोजन किया गया

मुख्य अतिथि सीतापुर पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्र भान की अध्यक्षता में स्पोर्ट्स क्लब सीतापुर द्वारा आयोजित लेदर बाल बेसिक टीचर्स का आयोजन किया गया
(ब्यूरो रिपोर्ट सीतापुर धीरज मिश्रा राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद)

प्रीमियम लीग के द्वितीय संस्करण में
सीतापुर स्पोर्ट्स क्लब सीतापुर द्वारा आयोजित लेदर बॉल बेसिक टीचर्स प्रीमियर लीग के द्वित्तीय संस्करण में पधारे मुख्य अतिथि घुले सुशील चंद्र भान पुलिस अधीक्षक सीतापुर ,विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली दोनों टीमों सुपर स्टार व सीतापुर राइडर्स के खिलाड़ीयों से परिचय करने के उपरान्त टॉस करवाया और मैच प्रारंभ किया l
मु० अतिथि एंव विशिष्ट अतिथि दोनों अतिथियों ने अपने क्रिकेट प्रेम को दिखाते हुए कुछ गेदों पर बल्लेबाजी भी करी । अतिथियों ने आयोजको को बधाई के साथ सफल आयोजन की शुभकामनायें भी दी । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार दीक्षित ने की ।
प्रतियोगिता का आयोजन सीतापुर स्पोर्ट्स क्लब व बेसिक टीचर्स क्रिकेट यूनियन के संयोजन व प्राथमिक शिक्षक संघ के सहयोग से आयोजित करवाई जा रही है । सीतापुर स्पोटर्स क्लब के अध्यक्ष अरविन्द मोहन मिश्र ने आये अतिथियों का आभार व्यक्त किया , कार्यक्रम का संचालन क्लब के सचिव राज शर्मा ने किया । कार्यक्रम में क्लब के संस्थापक रत्नेश कुमार मिश्र , उपाध्यक्ष नबीन श्रीवास्तव , देवेन्द्र निगम , पीयूष श्रीवास्तव , प्रदीप वर्मा , एहतिशाम आलम , अभिषेक तिवारी आदि उपस्थिति रहे ।
आज के प्रथम मैच सीतापुर राइडर्स व सुपर स्टार्स के मध्य खेला गया , टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपरस्टार्स की टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 97 रन बनाये जिसमे सर्वाधिक 20 रन शिवम ने बनाये जवाब में सीतापुर राइडर्स मात्र 70 रन ही बना सकी । सीतापुर राइडर्स के कप्तान अनिल अवस्थी व सुपर स्टार्स के कप्तान शिवम तिवारी हैं । मैन ऑफ द मैच रोहितांश यादव रहे ।
दूसरा मैच स्काई हॉक और ग्रेट वरीयर्स के बीच हुआ जिसमें टॉस जीतकर स्काई हॉक के कप्तान मो०वाईज ने बल्लेबाजी चुनी , निर्धारित 15 ओवर में 92 रन बनाये , सर्वाधिक 25 रनों की पारी अनुराग भार्गव ने खेली । लक्ष्य का पीछा करते हुए धीरेन्द्र प्रताप की ग्रेट वरीयर्स टीम ने 13.1 ओवर में 97 रन बनाकर मैच अपने नाम किया । इस मैच के मैन आफ द मैच गौरव तोमर ने 26 गेदों पर 26 रन बनाये ।
मैच के अम्पायर पवन इटारी , राजेश मलिक ,स्कोरर ऑफ लाइन अनूप राजवंशी , स्कोरर ऑन लाइन विवेक पण्डित व कॉमेनट्रेटर नित्यानंद ,आरिफ सलीम , अर्जित सिंह रहे । कार्यक्रम में पवन सिंह , प्रदीप वर्मा , संदीप यादव , महेन्द्र वर्मा , रईस अहमद , बी०टी०सी०यू चीफ आशीष पाण्डेय उपस्थित रहे ।