राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार जीतू शुक्ला
खखरेरू फतेहपुर हर साल की तरह इस वर्ष भी खखरेरू केपीएन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है लगातार 9 वर्षों से केपीएन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है केपीएन टूर्नामेंट में बाहर से आए हुए टीमों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता है आपको बताते चले की मोनू खान क्रिकेट के रहे धुरंधर खिलाड़ी व लगातार 9 वर्षों से केपीएन टूर्नामेंट का नेतृत्व कर रहे मोनू खान राष्ट्रीय युवा वाहिनी शंखनाद समाचार पत्र के क्षेत्रीय रिपोर्टर जीतू शुक्ला को जानकारी देते हुए बताया है कि जिस तरह से लगातार 9 वर्षों से केपीएन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा था ठीक इस वर्ष भी केपीएन टूर्नामेंट का आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से कराया जाएगा विस्तृत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस केपीएन टूर्नामेंट के उद्घाटन में कई बड़े क्षेत्रीय दिग्गज नेता भी शामिल हो सकते हैं इस केपीएन टूर्नामेंट में कई क्षेत्रों से बाहरी टीम बुलाई जाती हैं जैसे कि प्रयागराज कानपुर बनारस पंजाब लखनऊ मुंबई भरवारी कौशांबी जैसी कई दिग्गज टीमों का प्रदर्शन खखरेरू केपीएन टूर्नामेंट में मिलता है जिस तरह से पिछले वर्ष कानपुर बनाम फतेहपुर का फाइनल मैच हुआ था जिसमें कानपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था जिससे कानपुर की टीम ने फतेहपुर की टीम को परास्त कर दिया था जिसमें कानपुर के टीम को केपीएन टूर्नामेंट की तरफ से 25000 का इनाम व हारी हुई टीम को 11000 इनाम दिया गया था इस केपीएन टूर्नामेंट की अध्यक्षता कर रहे मोनू खान ने बताया है कि हमें प्रशासन की भी सुविधा मिलती है इस मौके पर मोनू खान सोहराब अहमद गजाली मिर्जा जानू इस्तेखार अहमद जुबेर खान खुर्शीद अहमद फिरदोस आलम मोहम्मद इलियास गुफरान अहमद रुआब अली( पूर्व प्रधान )आदि लोग कार्यकर्ता के रूप में मौजूद रहेंगे