खेल

विजेता खिलाड़ियों को मेडल वितरण किया गया

ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय

लखनऊ। यू पी राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता चौक स्टेडियम लखनऊ में दिनांक 31अगस्त एवम 01 सितंबर 2024 को संपन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्रैंडमास्टर मोहम्मद नदीम (भारत के लिए पहला अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता ) द्वारा किया गया। पूरे प्रदेश से लगभग 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया ।
इस प्रतियोगिता में कानपुर रोड स्थित अवध कॉलेजिएट के बच्चों ने उत्साह से हिस्सा लिया। अवध कॉलेजिएट के पुरुष वर्ग में अवनीश कुमार और आशुतोष ने गोल्ड मैडल तथा महिला वर्ग में खुशी,पलक सिंह,उन्नति मिश्रा, ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। वहीं पियूष वर्मा पुलकित श्रीवास्तव सिमरन गौतम ने सिल्वर मेडल एवम नैतिक,समीक्षा गौतम,सक्षम,सत्यम पाण्डे,कौस्तुभ पाण्डे ने ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर अवध कॉलेजिएट तथा अपने जिले का नाम रोशन किया है
अवध कॉलेजिएट के प्रबंधक सर्वजीत सिंह एवम् निर्देशिका जतिंदर वालिया ने विजेता खिलाड़ियों को एवं उनके कोच घनश्याम शर्मा को बधाई दी।
प्रतियोगिता में ग्रैंड मास्टर डॉक्टर जिम्मी जागति अनी फाउंडर एंड फादर ऑफ़ ताइक्वांडो इन इंडिया,जनरल सेक्रेटरी टी एफ आई के द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल वितरण किया गया।ग्रैंड मास्टर डॉक्टर जिम्मी ने घोषणा की कि आगामी ओपन नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता और वर्ल्ड पूमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सभी गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकेंगे।