फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जलंधरपुर मजरे गुरूवल में हर वर्ष की भांति हरितालिका तीज के शुभ अवसर पर इनामी दंगल का आयोजन किया गया। दंगल में पहलवानों ने अनोखे दांव पेंच दिखाये। दंगल में अलग-अलग राज्यों व अंतर्जनपदीय पहलवानों ने दंगल प्रतियोगिता में प्रतिभाग लिया। दंगल प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक कुश्तियां हुई। बारी-बारी से सम्मानित वरिष्ठ जनों द्वारा कुश्ती जोड़ियां मिलवाई गई। दंगल में दिल्ली राजधानी पहलवान जयाद सिंह व जितेन पहलवान फैजाबाद अयोध्या कैंट जोड़े की कुश्ती का अनोखा अंदाज रहा।दर्शकों की लगातार तालिया की आवाज गूंजती रही। इस कुश्ती जोड़ी में फैजाबाद पहलवान जितेंद्र राणा विजयी हुए। जय मां दुर्गे दंगल कमेटी द्वारा इस कुश्ती पर सर्वोच्च पुरस्कार प्रदान किया गया। दंगल अखाड़े में कुश्ती कला देखने को हजारों की संख्या में दर्शकों का तांता लगा रहा। दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने एक से बढ़कर दमखम दिखा दांव पेंच दिखाये। दंगल आयोजक कमेटी द्वारा दंगल समाप्ति पर प्रोत्साहन सम्मान राशि पहलवानों को प्रदान की गई। साथ ही दंगल में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सेवा सुरक्षा व्यवस्था में सक्रिय रहा ।अखाड़े के बाहर चारों तरफ रंग बिरंगी खिलौने की दुकानें रंग बिरंगी स्वादिष्ट मिठाइयो की दुकानें सजी रही। दंगल देखने के लिए आसपास के दर्जनों गांवों के दर्शकों का आने जाने का तांता लगा रहा।