पश्चिम सरीरा कौशांबी
जिले में एंबुलेंस की सुविधा जल्द पाने के लिए अब पुरानी एंबुलेंस हटाकर नई एंबुलेंस दी जाएगी जिससे दुर्घटना स्थल व महिलाओं के प्रसव सुविधा के लिए आसान होगा ।
जनपद कौशांबी मे 108 102 की एंबुलेंस जिले में नई गाड़ी आ रही हैं और मरीजों को जल्द से जल्द सुविधा देने के लिए नई गाड़ियों की व्यवस्था रीजनल मैनेजर धीरज कुमार यादव प्रोग्राम मैनेजर दिनेश कुमार यादव ईएमई विवेक कुमार शुक्ला महेश नितिन श्रीवास्तव यह सभी अधिकारी जिले की पुरानी एंबुलेश की जगह नई एंबुलेस देखा जनता तक 24 घंटे की सेवा उपलब्ध कराई जा सके
रिपोर्ट विवेकानंद तिवारी