ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मण्डल के मुख्य महाप्रबंधक शरद स. चांडक ने “अलीगंज श्री महावीर जी ट्रस्ट” द्वारा संचालित नया हनुमान मंदिर अलीगंज लखनऊ में बैंक द्वारा सामाजिक सेवा दायित्व के अंतर्गत स्थापित किए गए 20 किलोवाट के सोलर पैनल का लोकार्पण, ट्रस्ट के सचिव श्री राजेश कुमार पाण्डेय, आई .पी. एस (से.नि.) की उपस्थिति में किया।
इस अवसर पर श्री चांडक ने कहा कि सोलर पैनल से बिजली बनाने से न केवल बिजली के बिल में कटौती होती है बल्कि बाहरी ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता कम होती है और स्थायी ऊर्जा को बढ़ावा मिलता है। अलीगंज श्री महावीर जी ट्रस्ट के सचिव श्री राजेश कुमार पाण्डेय ने इस योगदान के लिए स्टेट बैंक का विशेष आभार व्यक्त किया। इस लोकार्पण के अवसर पर लखनऊ मण्डल के महाप्रबंधकगण, उप महाप्रबंधकगण एवं ट्रस्ट के स्टाफ सदस्य आदि उपस्थित रहे।