पूरा दिन गायब रहा एयरटेल का नेटवर्क
खखरेरू /फतेहपुर देश की बड़ी एयरटेल कंपनी का नेटवर्क कल शाम 5 बजे के बाद से कॉल ड्रॉपिंग की समस्या के साथ शुरू हुआ जो कि आज सुबह से ही एयरटेल का नेटवर्क पूरी तरह से ठप रहा जिसके चलते पूरे दिन उपभोक्ता कॉलिंग एवम् डाटा के लिए परेशान होते रहें जिसको लेकर उपभोक्ताओं में एयरटेल कंपनी के प्रति काफी रोष दिखा उपभोक्ताओं का मानना है एयरटेल के खराब नेटवर्क के कारण हमारे द्वारा कराए गए रिचार्ज का एक दिन जो बर्बाद हुआ है क्या कंपनी हमारी वैलिडिटी में एक दिन का इजाफा करेगी ? क्षेत्र में मौजूदा समय में एयरटेल के लाखों उपभोक्ता हैं जो कि आज जन्माष्टमी का पर्व होने पर एक दूसरे को बधाई देने के लिए सारा दिन नेटवर्क की समस्या से जूझते रहे ख़बर लिखे जाने तक एयरटेल का नेटवर्क सुचारू रूप से चालू नही हो सका
अशोक कुमार विश्वकर्मा निवासी चिरईगांव ने बताया कि मुझे जरूरी काम से रिश्तेदार को यूपीआई के माध्यम से पैसा भेजना था लेकिन नेटवर्क न होने के कारण पैसे नहीं भेज पाया
गौरव सिंह निवासी पचमई ने बताया एयरटेल का नेटवर्क न होने से आज सारा दिन कही कॉलिंग और डाटा की समस्या से जूझना पड़ा।