ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। एक मशीन का बिना किसी मानव हस्तक्षेप के स्वतंत्र रूप से सीखने, सोचने और कार्यों को करने की क्षमता है।
6 जुलाई, 2023 को एसकेडी अकादमी वृंदावन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के व्यावहारिक अनुप्रयोग पर आधारित फ्यूचर इनोवेशन लैब का उद्घाटन किया गया है
प्रयोगशाला का उद्घाटन स्कूल परिसर में अभिभावकों की गौरवपूर्ण उपस्थिति में किया गया, जिन्होंने छात्रों के भविष्य के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की।
यह प्रयोगशाला छात्रों को इस युग में प्रचलित आधुनिक तकनीकों के बुनियादी सिद्धांतों से परिचित कराएगी और छात्र अपनी रचनात्मक सोच का उपयोग करके रोबोट एवं ड्रोन बना सकते हैं। ए.आई. अब हमारे दैनिक जीवन का एक हिस्सा है।
जैसे-जैसे दुनिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी नई तकनीकों के साथ आगे बढ़ रही है, हमें छात्रों को स्कूल स्तर से ही ए.आई. सिखाने की जरूरत है।
ए.आई. सिखाना छात्रों के लिए अपने आस-पास की नवीनतम तकनीकों के बारे में जानने और भविष्य के लिए तैयार करने में सहायक होगा। ए.आई. प्रयोगशालाएं छात्रों को अपने प्रोग्रामिंग कौशल, समस्या-समाधान कौशल, तार्किक सोच, आलोचनात्मक सोच, आत्मविश्वास में सुधार करने और उन्हें अपनी रचनात्मक परियोजनाओं को विकसित करने के लिए मदद करेंगी।
उपस्थित अभिभावकों ने संस्था के निदेशक श्री मनीष सिंह जी को इस नए उपकरण व नयी तकनिकों से विद्यार्थियों को अवगत कराने के प्रयास के लिए बधाई दी l श्री मनीष सिंह जी ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा यही प्रयास रहता है कि बच्चों का सम्पूर्ण विकास हो चाहे वो पढ़ाई, खेलकूद अथवा डिजिटल व टेक्नोलॉजी से सम्बंधित हो l